सस्ते मकान के लिये ब्याज सब्सिडी योजना में एचडीएफसी की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से ज्यादा

सस्ते मकान के लिये ब्याज सब्सिडी योजना में एचडीएफसी की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से ज्यादा

  •  
  • Publish Date - October 20, 2022 / 03:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

मुंबई, 20 अक्टूबर (भाषा) आवास ऋण देने वाली एचडीएफसी लि. ने जून, 2016 में शुरू सस्ते मकानों के लिए कर्ज से जुड़ी ब्याज सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) के तहत सब्सिडी वितरण में कुल 15 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। वित्तीय संस्थान ने इस मद में कर्जदारों को कुल 7,200 करोड़ रुपये से अधिक सब्सिडी का वितरण किया है।

एचडीएफसी की प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनके पास 3.13 लाख से अधिक सीएलएसएस ग्राहक हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत अबतक कुल मिलाकर 67,000 करोड़ रुपये से अधिक कर्ज लिया है।

इन ग्राहकों को 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी मिली है। यह सरकार द्वारा दी गई 48,250 करोड़ रुपये की कुल सब्सिडी का 15 प्रतिशत से अधिक है।

कर्नाड ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि एचडीएफसी को सीएलएसएस के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली आवासीय वित्त कंपनी का पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार केंद्रीय आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार रात राजकोट में दिया।

गुजरात कर्जदारों की संख्या के मामले में इस योजना के तहत सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बन गया है।

एचडीएफसी ने पिछले 45 वर्षों में 95 लाख से अधिक घरों के लिए कर्ज दिया है। देश में इसके 695 कार्यालय हैं। वहीं देश के बाहर लंदन, दुबई और सिंगापुर में भी इसके दफ्तर हैं।

भाषा रिया रमण

रमण