एचडीएफसी बैंक ने कनिष्ठों के साथ खराब बर्ताव पर अधिकारी को निलंबित किया |

एचडीएफसी बैंक ने कनिष्ठों के साथ खराब बर्ताव पर अधिकारी को निलंबित किया

एचडीएफसी बैंक ने कनिष्ठों के साथ खराब बर्ताव पर अधिकारी को निलंबित किया

:   June 5, 2023 / 09:51 PM IST

मुंबई, पांच जून (भाषा) निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने अपने एक उच्च अधिकारी को कनिष्ठ कर्मचारियों के साथ खराब बर्ताव के लिए सोमवार को निलंबित कर दिया।

उपाध्यक्ष स्तर के इस अधिकारी ने कारोबारी लक्ष्य को लेकर कनिष्ठ कर्मियों के साथ गलत बर्ताव किया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बैंक ने यह कदम उठाया है।

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने कोलकाता में कार्यरत इस अधिकारी को निलंबित कर दिया है। बैंक ने बयान में कहा, ‘‘इस मामले में शुरुआती जांच के बाद संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।’’

बैंक ने कहा कि हम अपने सभी कर्मचारियों का सम्मान करते हैं और इस तरह के बर्ताव की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)