बांड जारी कर 2,000 करोड़ रुपए तक जुटाएगी एचडीएफसी
बांड जारी कर 2,000 करोड़ रुपए तक जुटाएगी एचडीएफसी
नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) आवास रिण देने वाली प्रमुख कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड अपने दीर्घकालीन संसाधनों को बढ़ाने के लिए निजी नियोजन आधार पर रिण प्रतिभूतियां जारी कर 2,000 करोड़ रुपए तक जुटाएगी।
कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि सुरक्षित विमोचनीय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनएसडी) के जरिये 2,000 करोड़ रुपए के इश्यू को 14 जून को बोली के लिये खोला जायेगा। इश्यू उसी दिन बंद हो जायेगा।
संपत्ति गिरवी रखकर उसके एवज में कर्ज देने वाली एचडीएफसी ने कहा कि ये बॉंड 10 साल की अवधि वाले होंगे जिनपर 6.88 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज देय होगा।
कंपनी ने कहा, ‘इश्यू का उद्देश्य कंपनी के दीर्घकालिक संसाधनों को बढ़ाना है। मौजूदा इश्यू के जरिये मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कॉरपोरेशन के हाउसिंग फाइनेंस व्यापार की जरूरतों के वित्तपोषण/पुनर्वित्तपोषण के लिए किया जाएगा।’
भाषा
प्रणव महाबीर
महाबीर

Facebook



