हीरो इलेक्ट्रिक, बोल्ट ने 50,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए हाथ मिलाया |

हीरो इलेक्ट्रिक, बोल्ट ने 50,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए हाथ मिलाया

हीरो इलेक्ट्रिक, बोल्ट ने 50,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए हाथ मिलाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : April 20, 2022/2:15 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) हीरो इलेक्ट्रिक ने अगले एक साल में 50,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए बोल्ट के साथ साझेदारी की है।

बोल्ट एक अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क है।

हीरो इलेक्ट्रिक ने बुधवार को कहा कि इस साझेदारी के तहत पूरे भारत में 750 से अधिक हीरो इलेक्ट्रिक के टच प्वाइंट में बोल्ट चार्जर लगाए जाएंगे। इससे 4.5 लाख से अधिक ग्राहकों को फायदा मिलेगा।

इसके अलावा लगभग 2,000 हीरो इलेक्ट्रिक चालक अपने घरों में बोल्ट चार्जिंग इकाइयों का निशुल्क लाभ ले सकेंगे।

हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा मिशन कार्बन मुक्त गतिशीलता को बढ़ावा देना और एक मजबूत ईवी सफर का अनुभव देने के लिए मजबूत चार्जिंग नेटवर्क का निर्माण करना है।’’

उन्होंने कहा कि इस गठजोड़ से लाखों हीरो इलेक्ट्रिक ग्राहकों का सफर आसान होगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers