हीरो मोटो ने एक्सपल्स बाइक को नए अवतार में उतारा

हीरो मोटो ने एक्सपल्स बाइक को नए अवतार में उतारा

हीरो मोटो ने एक्सपल्स बाइक को नए अवतार में उतारा
Modified Date: May 16, 2023 / 10:12 pm IST
Published Date: May 16, 2023 10:02 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) देश की प्रमुख दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मोटरसाइकिल एक्सपल्स 200 4वी का नया संस्करण सख्त प्रदूषण मानकों के साथ पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपये से शुरू होती है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि 200 सीसी इंजन क्षमता वाली यह बाइक दो मॉडल में उतारी गई है जिनकी कीमत क्रमशः 1.43 लाख और 1.5 लाख रुपये रखी गई है।

कंपनी के मुख्य वृद्धि अधिकारी रंजीवजीत सिंह ने एक बयान में कहा कि इस बाइक को प्रदूषण मानक बीएस-6 के दूसरे चरण वाले सख्त मानकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके साथ ही यह बाइक खुद ही खामियों का पता लगाने वाले ओबीडी-2 सिस्टम से भी लैस है।

 ⁠

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।