घरेलू, विदेशी बाजारों में कारोबार में वृद्धि को लेकर आशान्वित है हीरो मोटोकॉर्प

घरेलू, विदेशी बाजारों में कारोबार में वृद्धि को लेकर आशान्वित है हीरो मोटोकॉर्प

घरेलू, विदेशी बाजारों में कारोबार में वृद्धि को लेकर आशान्वित है हीरो मोटोकॉर्प
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: July 12, 2021 12:56 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) हीरो मोटोकॉर्प घरेलू, विदेशी बाजारों में कारोबार में वृद्धि को लेकर आशान्वित है। कंपनी इस समय प्रीमियम दोपहिया वर्ग में अपनी मौजूदगी बढ़ाने और इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में क्षमताएं विकसित करने पर ध्यान दे रही है।

इस साल जनवरी में 10 करोड़ इकाइयों के सामूहिक उत्पादन का आंकड़ा पार करने वाली देश की सबसे बड़ी दोपहिया विनिर्माता कंपनी ने 2020-21 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि अब वह अपने विस्तार एवं वृद्धि के नये चरण के लिए तैयार है।

हीरो मोटोकार्प के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल ने कहा, ‘इस समय दुनिया कोविड-19 की दूसरी और काफी गंभीर लहर से उबर रही है, ऐसे में हम अल्पकालिक विकास को लेकर उत्साहित हैं और दीर्घकालिक दृष्टिकोण के बारे में आशावादी बने हुए हैं। हम बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं और आर्थिक स्थिति के सुधरने तथा फिर से उभरने के साथ हम अपने कारोबार को बढ़ाने में सक्षम होंगे।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि इस समय कंपनी के कई उत्पाद प्रक्रियारत हैं और हीरो मोटोकॉर्प को पूरा भरोसा है कि वह ग्राहकों का उत्साह बनाए रखेगी।

मुंजाल ने कहा, ‘हमें भविष्य के बारे में आज ही कल्पना करनी होगा ताकि कल हम उम्मीदों को पूरा कर सकें। जैसा कि मैंने हमेशा कहा है कि हम कई इलेक्ट्रिक वाहन कार्यक्रम एवं मंचों की दिशा में आक्रामक तरीके से काम कर रहे हैं, हम कई मॉड्यूलर मोबिलिटी समाधानों पर भी काम कर रहे हैं। स्थिरता हमारे मूल्यों के लिहाज से महत्वपूर्ण है और हम इन सिद्धांतों के अनुरूप काम करते रहेंगे।’

भाषा प्रणव अजय

अजय


लेखक के बारे में