हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की बीएस-6 मानक वाली एक्स्ट्रीम 200एस

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की बीएस-6 मानक वाली एक्स्ट्रीम 200एस

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की बीएस-6 मानक वाली एक्स्ट्रीम 200एस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: November 10, 2020 2:21 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली एक्सट्रीम 200एस पेश की है। इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 1.15 लाख रुपये है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 200 सीसी इंजन क्षमता की इस मोटरसाइकिल के साथ कंपनी एक साल के लिए सड़क पर मरम्मत (रोडसाइट असिस्टेंट) की मुफ्त सेवा भी देगी।

हीरो मोटोकॉर्प के बिक्री एवं सर्विस प्रमुख नवीन चौहान ने कहा, ‘‘ नयी एक्सट्रीम 200एस के माध्यम से हमारा ध्यान प्रीमियम श्रेणी पर है। हमारे प्रीमियम वाहनों में एक्ट्रीम 160आर और एक्सपल्स 200 भी बीएस-6 मानक के अनुरूप हैं। हमें उम्मीद है कि एक्स्ट्रीम 200एस भी सफलता की कहानी लिखेगी।’’

 ⁠

भाषा शरद मनोहर

मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में