हीरो मोटोकॉर्प का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़कर 1,093 करोड़ रुपये पर |

हीरो मोटोकॉर्प का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़कर 1,093 करोड़ रुपये पर

हीरो मोटोकॉर्प का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़कर 1,093 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  February 9, 2024 / 07:59 PM IST, Published Date : February 9, 2024/7:59 pm IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़कर 1,093 करोड़ रुपये रहा।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 726 करोड़ रुपये रहा था।

हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 10,031 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,300 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 18 प्रतिशत वृद्धि के साथ 14.6 लाख बाइक और स्कूटर बेचे।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने मानद चेयरमैन बृजमोहन लाल मुंजाल के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 75 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश और 25 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश घोषित किया। इससे कुल अंतरिम लाभांश 100 रुपये प्रति शेयर हो गया।

हीरो मोटोकॉर्प ने 600 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपने कल-पुर्जे और उसके कारोबार का विस्तार करने की योजना की भी घोषणा की।

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने कहा, “प्रीमियम खंड में हमारे हालिया पेश हुए उत्पादों को शुरुआती सफलता मिली है और हम अपने महंगे प्रीमियम वाहनों की क्षमता बढ़ा रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि कंपनी ने अब देश के 100 शहरों में अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का विस्तार किया है और एथर एनर्जी के सहयोग से तेजी से चार्जिंग बुनियादी ढांचे भी तैयार कर रही है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)