हीरो मोटोकॉर्प को हार्ले-डेविडसन एक्स440 के लिए 25,597 बुकिंग मिलीं

हीरो मोटोकॉर्प को हार्ले-डेविडसन एक्स440 के लिए 25,597 बुकिंग मिलीं

हीरो मोटोकॉर्प को हार्ले-डेविडसन एक्स440 के लिए 25,597 बुकिंग मिलीं
Modified Date: August 8, 2023 / 11:45 am IST
Published Date: August 8, 2023 11:45 am IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को कहा कि उसे अभी तक हार्ले-डेविडसन एक्स440 के लिए कुल 25,597 बुकिंग मिली हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि चार जुलाई को शुरू हुई बुकिंग अब बंद कर दी गई है और दोबारा बुकिंग शुरू होने की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा, ”इस खंड में हीरो मोटोकॉर्प के प्रवेश पर ग्राहकों का भरोसा देखकर बेहद खुशी है। इससे भी अधिक खुशी की बात यह है कि हमारी ज्यादातर बुकिंग शीर्ष मॉडल से आ रही हैं। इससे साफ पता चलता है कि सही ब्रांड और सही मॉडल के लिए ग्राहक अधिक भुगतान करने को तैयार हैं।”

 ⁠

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह सितंबर 2023 में हार्ले-डेविडसन एक्स440 का उत्पादन शुरू करेगी और अक्टूबर से ग्राहक को बाइक सौंपी जाएगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में