हीरो मोटोकॉर्प तीन अक्टूबर से मोटरसाइकिल, स्कूटर के दाम बढ़ाएगी

हीरो मोटोकॉर्प तीन अक्टूबर से मोटरसाइकिल, स्कूटर के दाम बढ़ाएगी

हीरो मोटोकॉर्प तीन अक्टूबर से मोटरसाइकिल, स्कूटर के दाम बढ़ाएगी
Modified Date: September 29, 2023 / 09:27 pm IST
Published Date: September 29, 2023 9:27 pm IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प तीन अक्टूबर से चुनिंदा मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में लगभग एक प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कंपनी तीन अक्टूबर, 2023 से चुनिंदा मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों (एक्स-शोरूम) में मामूली बदलाव करेगी।

बयान के अनुसार, मूल्य वृद्धि लगभग एक प्रतिशत होगी। कीमत में बढ़ोतरी विशिष्ट मॉडलों और बाजारों के अनुसार अलग-अलग होगी।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि मूल्य संशोधन उत्पाद प्रतिस्पर्धात्मकता और स्थिति, मुद्रास्फीति, मार्जिन और बाजार हिस्सेदारी की हमारी नियमित समीक्षा का हिस्सा है।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में