राजमार्ग मंत्रालय ने परियोजनाओं पर काम तेजी से बढ़ाने के लिये 14,248 करोड़ के दावे निपटाये

राजमार्ग मंत्रालय ने परियोजनाओं पर काम तेजी से बढ़ाने के लिये 14,248 करोड़ के दावे निपटाये

राजमार्ग मंत्रालय ने परियोजनाओं पर काम तेजी से बढ़ाने के लिये 14,248 करोड़ के दावे निपटाये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: September 8, 2020 6:34 pm IST

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने राजमार्ग निर्माण में लगी कंपनियों के इस साल 14,248 करोड़ रुपये के दावों का निपटान किया है। इससे राजमार्गों के निर्माण कार्य में तेजी आयेगी और डेवलपर का विश्वास बढ़ेगा।

मंत्रालय ने कहा है कि इसके साथ ही विभिन्न मुद्दों का आपसी सहमति से निपटारा करने के लिये स्वतंत्र विशेषज्ञों की समाधान समितियां भी बनाई गईं हैं।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा है कि उसने ठेकेदारों के विभिन्न मुद्दों को निपटाने का काम कर रही है। इसमें मध्यस्थ के जरिये उनके बकाये का निपटाने करना भी शामिल है। इससे देश में कारोबार में सुगमता के साथ ही गुणवत्ता वाली बेहतर सड़कें बनाने में संबंध पक्षों का विश्वास बढ़ेगा।

 ⁠

वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘इस काम के लिये क्षेत्र के स्वतंत्रा विशेषज्ञों को मिलकर समाधान समितियां गठित की गई हैं। सभी ठेकेदारों को उनके दावों का आपसी सहमति से समाधान करने के लिये बुलाया जा रहा है। सहमति बनने पर उनके बकाये को तुरंत जारी किया जा रहा है। इस साल 14,248 करोड़ रुपये के दावों वाले 47 मामलों का निपटान किया गया है। इसके अलावा 59 अन्य मामलों को लेकर बातचीत चल रही है।’’

इसमें कहा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का वार्षिक वृति दायित्व करीब 5,000 करोड़ रुपये है, इस प्रकार के सभी दायित्वों का समय पर भुगतान किया जा रहा है।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में