हिलशॉ समूह ने पट्टे पर विमान देने के संयुक्त उपक्रम से जुड़कर विमानन क्षेत्र में रखा कदम
हिलशॉ समूह ने पट्टे पर विमान देने के संयुक्त उपक्रम से जुड़कर विमानन क्षेत्र में रखा कदम
मुंबई, पांच अगस्त (भाषा) निवेश परामर्श फर्म हिलशॉ समूह ने एओलस के साथ विमान पट्टे पर लेने का संयुक्त उपक्रम (जेवी) शुरू कर विमानन क्षेत्र में कदम रखा। कंपनी ने शनिवार को यह घोषणा की।
कंपनी ने बयान में कहा कि जेवी शुरुआत में 20 वाणिज्यिक विमानों के बेड़े के साथ मुख्य रूप से विमान पट्टे पर देने, विशेष उड़ान परिचालन और संबंधित सेवाओं पर केंद्रित होगा। इन विमानों में पतले और चौड़े दोनों आकार के विमान होंगे।
बयान के अनुसार, जेवी के अंतर्गत एओलस बेड़े के प्रबंधन में अपनी विशेषज्ञता और अनुभव देगी, जबकि हिलशॉ समूह का काम बेड़े के अधिग्रहण के लिए वित्त और पूंजी संरचना को तैयार करना तथा उसका प्रबंधन करना है।
कंपनी ने कहा कि इस गठजोड़ का मकसद विमान पट्टे पर देने वाली सेवाओं की बढ़ती मांग और वैश्विक विमानन बाजार में बढ़ते अवसरों का लाभ उठाना है।
हिलशॉ ग्रुप के चेयरमैन लाल भाटिया ने कहा, “हिलशॉ ग्रुप ने हमेशा अपनी वृद्धि रणनीति के हिस्से के रूप में विविधीकरण को शामिल किया है। इस विस्तार का लक्ष्य क्षेत्रीय और वैश्विक विमानन उद्योग में गतिशीलता लाना है।”
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



