हिंदुस्तान जिंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 35.4 प्रतिशत घटकर 1,729 करोड़ रुपये पर |

हिंदुस्तान जिंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 35.4 प्रतिशत घटकर 1,729 करोड़ रुपये पर

हिंदुस्तान जिंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 35.4 प्रतिशत घटकर 1,729 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 20, 2023 / 07:25 PM IST, Published Date : October 20, 2023/7:25 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 35.4 प्रतिशत घटकर 1,729 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि उसका पिछले साल समान तिमाही में शुद्ध लाभ 2,680 करोड़ रुपये रहा था।

हिंदुस्तान जिंक ने कहा कि दूसरी तिमाही में एकीकृत आय घटकर 7,014 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,703 करोड़ रुपये थी।

हिंदुस्तान जिंक देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक कंपनी है।

एचजेडएल में वेदांता की 64.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि 29.5 प्रतिशत हिस्सेदारी सरकार के पास है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)