हिंदुस्तान जिंक का मुनाफा 47 प्रतिशत बढ़कर 3,003 करोड़ रुपये पर

हिंदुस्तान जिंक का मुनाफा 47 प्रतिशत बढ़कर 3,003 करोड़ रुपये पर

हिंदुस्तान जिंक का मुनाफा 47 प्रतिशत बढ़कर 3,003 करोड़ रुपये पर
Modified Date: April 25, 2025 / 04:48 pm IST
Published Date: April 25, 2025 4:48 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 47.3 प्रतिशत बढ़कर 3,003 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने इससे एक साल पहले की अवधि में 2,038 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

एचजेडएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के दौरान उसकी आय सालाना आधार पर 7,822 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,314 करोड़ रुपये हो गई।

 ⁠

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका शुद्ध लाभ 3,003 करोड़ रुपये रहा, जो अब तक किसी भी चौथी तिमाही में सर्वाधिक है।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा, ”दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत जस्ता उत्पादक के रूप में, हमारा लक्ष्य वैश्विक स्तर पर सबसे कम लागत वाले उत्पादकों में से एक के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखते हुए बढ़ती घरेलू मांग को पूरा करना है।”

एचजेडएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी संदीप मोदी ने कहा कि मौजूदा व्यापार युद्ध से हाल ही में बाजार में उतार-चढ़ाव सहित वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद, कंपनी के बुनियादी तत्व मजबूत बने हुए हैं।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में