हिंदुस्तान जिंक गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

हिंदुस्तान जिंक गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

हिंदुस्तान जिंक गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: September 22, 2020 12:33 pm IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) वेदांता समूह की अनुषंगी कंपनी हिंदुस्तान जिंक लि. (एचजेडएल) ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल द्वारा गठित समिति ने डिबेंचर के जरिये 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है।

एचजेडएल ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मंगलवार को निदेशकों की समिति की बैठक में इसकी मंजूरी दी गयी।

इसमें कहा गया है, ‘‘…अधिकृत निदेशकों की समिति ने दस-दस लाख रुपये अंकित मूल्य के 40,000 असुरक्षित, सूचीबद्ध, विमोच्य,

 ⁠

गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर निजी नियोजन आधार पर पेश करने को मंजूरी दे दी।’’

इसके जरिये 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने का लक्ष्य है। अधिक अभिदान मिलने पर 1,000 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त बोलियां रखने का विकल्प रखा गया है।

वेदांता लि. की एचजेडएल में 64.9 प्रतिशत हिससेदारी है जबकि 29.5 प्रतिशत हिस्सेदारी सरकार के पास है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में