होंडा एलिवेट ने 20,000 वाहन बिक्री का आंकड़ा पार किया |

होंडा एलिवेट ने 20,000 वाहन बिक्री का आंकड़ा पार किया

होंडा एलिवेट ने 20,000 वाहन बिक्री का आंकड़ा पार किया

:   Modified Date:  December 16, 2023 / 04:48 PM IST, Published Date : December 16, 2023/4:48 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) होंडा कार्स इंडिया ने शनिवार को बताया कि उसके मध्यम आकार के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) एलिवेट ने 20,000 वाहन बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

कंपनी ने इस साल सितंबर में एलिवेट को बाजार में उतरा था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले तीन महीनों में उसकी कुल बिक्री में नए मॉडल की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक रही।

इससे होंडा कार्स इंडिया को सितंबर-नवंबर अवधि में सालाना आधार पर अपनी बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिली।

होंडा कार्स इंडिया के निदेशक (विपणन और बिक्री) युइची मुराता ने कहा, ‘हमने अपने इंतजार कर रहे ग्राहकों को जल्द से जल्द कार देने के लिए एलिवेट के उत्पादन की रफ्तार को अधिकतम कर दिया है।’

भारत विश्व में एलिवेट का उत्पादन और बिक्री करने वाला पहला देश है। होंडा का लक्ष्य वैश्विक स्तर पर एसयूवी की मजबूत मांग को पूरा करते हुए भारत को दुनिया के अन्य हिस्सों में नए मॉडल के लिए एक महत्वपूर्ण निर्यात केंद्र बनाना है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)