हनीवेल ने मरीजों के लिए रियल टाइम स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली पेश की

हनीवेल ने मरीजों के लिए रियल टाइम स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली पेश की

  •  
  • Publish Date - October 28, 2021 / 06:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) प्रौद्योगिकी कंपनी हनीवेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने मरीजों के लिए रियल टाइम स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली (आरटीएचएमएस) पेश की है।

यह प्रणाली एक स्मार्ट एज-टू-क्लाउड संचार मंच है, जो मरीज और उसकी देखभाल करने वाले के बीच एक सेतु का काम करती है।

यह प्रणाली मरीजों की बेहतर देखभाल, स्वास्थ्य कर्मियों की उत्पादकता बढ़ाने एवं प्रक्रिया दक्षता को सक्षम करने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को एकीकृत करती है।

आरटीएचएमएस महत्वपूर्ण कार्यों को डिजिटल और स्वचालित करके, अस्पताल के प्रशासनिक कार्यों को 35 प्रतिशत तक कम कर सकता है।

हनीवेल सेफ्टी एंड प्रोडक्टिविटी सॉल्यूशंस इंडिया के सीटीओ (मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी) अजेय मोटगनहल्ली ने कहा, ‘आरटीएचएमएस स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को जरूरत के हिसाब से रियल टाइम में सतर्क करके स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता और समयबद्धता में सुधार करेगा।’

रियल टाइम का मतलब किसी कंप्यूटर प्रणाली द्वारा किसी घटना या कार्य के घटित होने के साथ-साथ ही उसकी सूचना का प्रसारण करने से है।

भाषा प्रणव पाण्डेय

पाण्डेय