PM Fasal Bima Yojana Latest News
PM Kisan Yojana 15th installment benefits : काफी लंबे समय के इंतजार के बाद किसानों को राहत मिली। 15 नवंबर, 2023 को बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त को जारी किया, जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं अब पीएम किसान के लाभार्थियों के बैंक खातों में 2000-2000 रुपए पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने देश के 8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की राशि को ट्रांसफर किया गया।
वहीं कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके खाते में अभी भी 15वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे जरूरी कार्यों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको जल्द से जल्द करा लेना चाहिए ताकि आपके खाते में 15वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर हो सकें।
PM Kisan Yojana 15th installment benefits: बता दें कि वे किसान जिन्होंने प्रधानममंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलत जानकारी को दर्ज किया था। उनके खाते में भी 15वीं किस्त नहीं आई है। इस कारण आवेदन करते समय आपने जो गलत जानकारी योजना में दर्ज की थी। उसे जल्द से जल्द ठीक करा लेना चाहिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करना भी जरूरी कर दिया गया है।