World Cup Final Match 2023: टीम इंडिया की जीत के लिए राजधानी में किया जा रहा रुद्राभिषेक, वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच महादेव से की प्रार्थना
Prayer for the victory of Team India वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज, टीम इंडिया की जीत के लिए राजधानी भोपाल मेंं हुआ रुद्राभिषेक
Prayer for the victory of Team India
Prayer for the victory of Team India: भोपाल। विश्व कप में भारतीय टीम की जीत के लिए जगह-जगह पूजा अनुष्ठान हो रहे हैं । ऐसे में भोपाल के आदर्श नवदुर्गा मंदिर और संस्कृति बचाओ मंच ने रुद्राभिषेक कर भारत की जीत की कामना की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यहां भगवान शिव से भारत की जीत के लिए प्रार्थना की गई । संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि देवउठनी ग्यारस के पहले सृष्टि का पालन भगवान शिव के हाथ में ही होता है । ऐसे में रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से भारत की जीत की कामना की गई है।
Prayer for the victory of Team India: संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि मां वैष्णो धाम आदर्श नवदुर्गा मंदिर पर संस्कृति बचाओ मंच द्वारा भारत के वर्ल्ड कप की जीत के लिए। वैदिक ब्राह्मण द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। भगवान पशुपतिनाथ से प्रार्थना की गई कि भारत माता के शीश पर जो मुकुट विराजमान है उसमें वर्ल्ड कप रूपी नगीना आज स्थापित हो और हम वर्ल्ड कप जीते रोहित शर्मा विराट कोहली और मोहम्मद शमी के शरीर में ऐसी ऊर्जा प्रदान करें। जिससे कि वर्ल्ड कप हमारी झोली में हो वैसे भी इस सृष्टि की बागडोर इस समय भगवान शिव के हाथ में है और समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाले भगवान पशुपतिनाथ का यह रुद्राभिषेक निरर्थक नहीं जाएगा क्योंकि कोई भी कार्य करने से पूर्व वैदिक अनुष्ठान किया जाता है।
ये भी पढ़ें- Weekly Business Horoscope: ये हफ्ता बिजनेस के लिए काफी खास, इन 5 राशियों के जातकों को होगा मुनाफा

Facebook



