एचपीसीएल को चौथी तिमाही में 3,018 करोड़ रुपए का भारी मुनाफा

एचपीसीएल को चौथी तिमाही में 3,018 करोड़ रुपए का भारी मुनाफा

एचपीसीएल को चौथी तिमाही में 3,018 करोड़ रुपए का भारी मुनाफा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: May 20, 2021 5:39 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) भंडार में रखे कच्चे तेल से लाभ और रिफाइनरी मार्जिन बढ़ने से हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ उछलकर 3,018 करोड़ रुपए पहुंच गया।

वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 27 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

एचपीसीएल के चैयरमैन और प्रबंध निदेशक एम के सुराना ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘कारोबार के मजबूत प्रदर्शन, भंडार में रखे कच्चे तेल से लाभ के सहारे रिफाइनरी मार्जिन में उछाल और अनुकूल विनिमय दर की वजह से हमारे लाभ में वृद्धि हुई।’

 ⁠

जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में कंपनी को कच्चे तेल के हर बैरल को तेल में बदलने के साथ 8.11 डॉलर हासिल हुआ।

सुराना ने बताया कि कंपनी को भंडार में रखे कच्चे तेल से वित्त वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में 4,608 करोड़ रुपए का लाभ हुआ जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 4,113 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में पेट्रोलियम कंपनी को 10,664 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ हुआ। जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 में 2,637 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की सकल बिक्री 2,69,243 करोड़ रुपए रही जो पहले (2019-20 में) 2,86,250 करोड़ रुपए थी।

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कंपनी ने प्रति शेयर 22.75 रुपए का अंतिम लाभांश देने का प्रस्ताव दिया है।

भाषा प्रणव रमण

रमण


लेखक के बारे में