रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार से एचपीसीएल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़ा
रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार से एचपीसीएल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का एकल आधार पर शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़कर 4,072.49 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से रिफाइनिंग मार्जिन बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,072.49 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,022.90 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
मुंबई और विशाखापत्तनम में रिफाइनरी संचालित करने वाली इस कंपनी ने तीसरी तिमाही में 63.8 लाख टन कच्चे तेल का प्रसंस्करण किया, जो पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कम है।
कंपनी का ‘रिफाइनिंग मार्जिन’ बढ़कर 8.85 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6.01 डॉलर प्रति बैरल था। इस दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व भी 1.19 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.24 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
दिसंबर को समाप्त नौ माह की अवधि में कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 206 प्रतिशत बढ़कर 12,274 करोड़ रुपये हो गया।
एचपीसीएल ने बताया कि उसने अपने कर्ज और पूंजी के अनुपात (ऋण-इक्विटी अनुपात) को कम करने में सफलता पाई है। यह अनुपात सितंबर तिमाही के 1.07 के मुकाबले अब घटकर 0.89 रह गया है, जो कंपनी पर कम होते कर्ज के बोझ को दर्शाता है।
आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी ने 4,976 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया। इसके साथ वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों का कुल निवेश 11,094 करोड़ रुपये हो गया।
यह निवेश मुख्य रूप से रिफाइनिंग और विपणन अवसंरचना को मजबूत करने तथा परिचालन क्षमता बढ़ाने पर केंद्रित रहा।
भाषा सुमित रमण
रमण


Facebook


