एचपीसीएल का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ तिगुना होकर 529 करोड़ रुपये पर |

एचपीसीएल का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ तिगुना होकर 529 करोड़ रुपये पर

एचपीसीएल का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ तिगुना होकर 529 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  January 25, 2024 / 06:30 PM IST, Published Date : January 25, 2024/6:30 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में तीन गुना हो गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह सूचना दी।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ बढ़कर 529.02 करोड़ रुपये (3.73 रुपये प्रति शेयर) रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 172.43 करोड़ रुपये (1.22 रुपये प्रति शेयर) था।

एचपीसीएल ने दिसंबर, 2023 की तिमाही में प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन में बदलने पर 8.49 डॉलर कमाए, जबकि पिछले साल समान अवधि में सकल रिफाइनिंग मार्जिन 9.14 डॉलर प्रति बैरल था।

हालांकि, कंपनी को आलोच्य तिमाही में भंडारण पर 700-750 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर का मुनाफा जुलाई-सितंबर तिमाही के 5,118.16 करोड़ रुपये से कम है।

तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 1.18 लाख करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही।

रूस के 2022 में यूक्रेन पर हमले के बाद तेल की वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन विक्रेताओं- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और एचपीसीएल ने दाम नहीं बढ़ाए थे। यह उपभोक्ताओं को मूल्य अस्थिरता से बचाने के उद्देश्य से था।

इसके चलते तीनों कंपनियों को 2022-23 की पहली छमाही (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) में घाटा हुआ। जब पिछले साल कीमतें गिरनी शुरू हुईं, तो उन्होंने पिछले साल के घाटे की भरपाई कर ली और अब भी यह सिलसिला जारी है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)