एचपीसीएल घाटे से उबरी, दूसरी तिमाही में कमाया 5,827 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ |

एचपीसीएल घाटे से उबरी, दूसरी तिमाही में कमाया 5,827 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

एचपीसीएल घाटे से उबरी, दूसरी तिमाही में कमाया 5,827 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

:   Modified Date:  November 6, 2023 / 08:39 PM IST, Published Date : November 6, 2023/8:39 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने सोमवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में वह एक बार फिर मुनाफे में आ गई है।

कंपनी ने कहा कि उसके बेहतर नतीजों में विपणन मार्जिन बढ़ने का विशेष योगदान रहा।

एचपीसीएल ने शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर, 2023-24 में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 5,826.96 करोड़ रुपये रहा है। दूसरी ओर पिछले साल की इसी अवधि में उसे 2,475.69 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी को विपणन मार्जिन में बढ़ोतरी से मदद मिली। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं होने से उसे पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली।

कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में तेल रिफाइनिंग और विपणन कारोबार से कर-पूर्व लाभ 6,984.60 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में उसे 2,462.57 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

एचपीसीएल ने कहा कि उसे अप्रैल-सितंबर 2023 के दौरान कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल को पेट्रोलियम ईंधन में बदलने पर 10.49 अमेरिकी डॉलर की प्राप्ति हुई।

तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी घटकर 1.02 लाख करोड़ रुपये रह गई। इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 1.13 लाख करोड़ रुपये थी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)