शेवरॉन के लुब्रिकेंट का देश में उत्पादन, वितरण करेगी एचपीसीएल |

शेवरॉन के लुब्रिकेंट का देश में उत्पादन, वितरण करेगी एचपीसीएल

शेवरॉन के लुब्रिकेंट का देश में उत्पादन, वितरण करेगी एचपीसीएल

:   Modified Date:  March 14, 2023 / 02:53 PM IST, Published Date : March 14, 2023/2:53 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने अमेरिका की ऊर्जा कंपनी शेवरॉन कॉरपोरेशन के लुब्रिकेंट (इंजन ऑइल) उत्पादों के भारत में उत्पादन, वितरण एवं विपणन के लिए एक समझौता किया है।

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘शेवरॉन कॉरपोरेशन की अनुषंगी शेवरॉन ब्रांड्स इंटरनेशनल एलएलसी (शेवरॉन) ने एचपीसीएल के साथ लंबी अवधि का ट्रेडमार्क लाइसेंस को लेकर समझौता किया है। इसके तहत एचपीसीएल शेवरॉन के कालटैक्स ब्रांड वाले लुब्रिकेंट उत्पादों का उत्पादन, वितरण एवं विपणन करेगी। इस करार के दायरे में हेवोलिन तथा डेलो ब्रांड के लुब्रिकेंट उत्पाद भी आएंगे।’’

इस समझौते के तहत एचपीसीएल भारत में कालटैक्स ब्रांड वाले लुब्रिकेंट का विनिर्माण, वितरण और विपणन करेगी।

एचपीसीएल के लुब्रिकेंट के अपने ब्रांड भी हैं।

शेवरॉन इंटरनेशनल प्रोडक्ट्स के अध्यक्ष ब्रांट फिश ने कहा कि एचपीसीएल भारत में बाजार का अगुआ है और हम इसका और कालटैक्स ब्रांड की मजबूती का लाभ उठाएंगे।

एचपीसीएल में विपणन निदेशक अमित गर्ग ने कहा कि एचपीसीएल तथा शेवरॉन के बीच इस साझेदारी से भारतीय उपभोक्ताओं को बढ़िया उत्पादों की पेशकश हो सकेगी।

भाषा

मानसी रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)