एचपीवी टीके की आपूर्ति भारत सरकार को 2023 की शुरुआत में की जाएगी: एसआईआई |

एचपीवी टीके की आपूर्ति भारत सरकार को 2023 की शुरुआत में की जाएगी: एसआईआई

एचपीवी टीके की आपूर्ति भारत सरकार को 2023 की शुरुआत में की जाएगी: एसआईआई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : October 21, 2022/2:46 pm IST

पुणे, 21 अक्टूबर (भाषा) टीका विनिर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को एचपीवी टीके का उत्पादन कोविड की वजह से दो साल के लिए टालना पड़ा और अब 2023 की शुरुआत में भारत सरकार को टीके की आपूर्ति शुरू की जाएगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह बताया।

एसआईआई के मुख्य कार्यकारी आदर पूनावाला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि टीके का निर्यात 2024 तक ही शुरू हो पाएगा क्योंकि इसके लिए कंपनी को उत्पादन बढ़ाकर 15 करोड़ से अधिक करना होगा। एचपीवी टीका कुछ प्रकार के सर्वाइकल कैंसर को रोकता है।

पूनावाला ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ”महामारी के दौरान एचपीवी विनिर्माण केंद्र का उपयोग कोविड टीकों के विनिर्माण के लिए किया गया था। इसलिए इन टीकों की व्यापक पेशकश में देरी हुई।”

उन्होंने कहा, ”अगले साल की पहली तिमाही में भारत सरकार के साथ मिलकर इसकी पेशकश करेंगे। इसके बाद हमारे पास सात करोड़ खुराक की क्षमता होगी जो इसके बाद के वर्ष में बढ़कर 15-20 करोड़ खुराक तक हो सकती है।”

पूनावाला ने कहा कि कंपनी को एचपीवी टीकों के घरेलू उपयोग के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक से मंजूरी मिल गई है।

भाषा रिया मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)