एचयूएल का शुद्ध लाभ 10.7 प्रतिशत बढ़कर 2,185 करोड़ रुपये; शुद्ध बिक्री 11.3 प्रतिशत बढ़ी |

एचयूएल का शुद्ध लाभ 10.7 प्रतिशत बढ़कर 2,185 करोड़ रुपये; शुद्ध बिक्री 11.3 प्रतिशत बढ़ी

एचयूएल का शुद्ध लाभ 10.7 प्रतिशत बढ़कर 2,185 करोड़ रुपये; शुद्ध बिक्री 11.3 प्रतिशत बढ़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : October 19, 2021/2:54 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने मंगलवार को बताया कि 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसकी संचयी शुद्ध बिक्री 11.3 प्रतिशत बढ़कर 2,185 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,974 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एचयूएल ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बिक्री आय 11.31 प्रतिशत बढ़कर 12,812 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 11,510 करोड़ रुपये थी।

जानकारी के मुताबिक इस दौरान एचयूएल का कुल खर्च 10,129 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 9,054 करोड़ रुपये था।

एचयूएल के सीएमडी संजीव मेहता ने कहा, ‘‘सितंबर तिमाही के दौरान कारोबारी स्थितियों में क्रमिक रूप से सुधार देखा गया, हालांकि लागत मुद्रास्फीति के अभूतपूर्व स्तर और उपभोक्ता भावनाओं के सुस्त होने के चलते चुनौतियां भी थीं। ऐसे हालात में हमने एक मजबूत प्रदर्शन किया, और दो अंकों में मुनाफा वृद्धि दर्ज की।’’

उन्होंने आगे के प्रदर्शन के बारे में कहा कि एचयूएल मांग में सुधार को लेकर सावधानी के साथ आशावादी है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers