हुंडई को नई आई20 के लिये पेश किये जाने के 40 दिन में मिली 30,000 बुकिंग

हुंडई को नई आई20 के लिये पेश किये जाने के 40 दिन में मिली 30,000 बुकिंग

हुंडई को नई आई20 के लिये पेश किये जाने के 40 दिन में मिली 30,000 बुकिंग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: December 14, 2020 11:05 am IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) हुंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसे उसकी नई प्रीमियम हैचबैंक आई20 के लिये पेश किये जाने के 40 दिन के भीतर ही करीब 30,000 बुकिंग प्राप्त हुई हैं।

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि वह अब तक इस मॉडल की 10,000 इकाइयां वितरित भी कर चुकी है।

 ⁠

हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘हमें आई-20 के इस नये संस्करण के लिये ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। आधुनिक तकनीक औश्र भविष्य को ध्यान में रखते तैयार इसका डिजाइन ग्राहकों के दिलोदिमाग पर छा गया है।’’

हुंडई ने पांच नवंबर को नई आई-20 बाजार में उतारी थी जिसकी कीमत 6.79 लाख रुपये से 11.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में