हुंदै ने 5.99 लाख रुपये में उतारी माइक्रो एसयूवी ‘एक्सटर’

हुंदै ने 5.99 लाख रुपये में उतारी माइक्रो एसयूवी 'एक्सटर'

  •  
  • Publish Date - July 10, 2023 / 04:16 PM IST,
    Updated On - July 10, 2023 / 04:16 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) दोपहिया वाहन विनिर्माता हुंदै मोटर इंडिया ने सोमवार को अपना नया मॉडल ‘एक्सटर’ बाजार में पेश करते हुए शुरुआती स्तर के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड में कदम रखा। इस वाहन की शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू है।

टाटा मोटर्स के पंच मॉडल के मुकाबले में उतारा गया एक्सटर मॉडल 1.2 लीटर क्षमता वाले पेट्रोल इंजन से लैस है और यह मैनुअल एवं ऑटोमैटिक दोनों संस्करणों में उपलब्ध है।

हुंदै ने इस मॉडल के मैनुअल संस्करण के एक लीटर पेट्रोल में 19.4 किलोमीटर चलने का दावा करते हुए कहा कि 5.99 लाख से शुरू होकर इसके उच्च संस्करण की कीमत 9.31 लाख रुपये रखी गई है।

वहीं ऑटोमैटिक संस्करण वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 7.96 लाख रुपये है और यह एक लीटर में अधिकतम 19.2 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।

कंपनी ने इस मॉडल को सीएनजी संस्करण में भी उतारा है जिसकी कीमत 8.23 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस संस्करण के एक किलोग्राम में 27.1 किलोमीटर के माइलेज का दावा किया है।

इस अवसर पर हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने कहा कि एक्सटर को बाजार में पेश करने के साथ हुंदै सभी श्रेणियों में एसयूवी मॉडल पेश करने वाली कंपनी बन गई है। उन्होंने कहा कि इस मॉडल के विकास पर 950 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

किम ने भारतीय बाजार के प्रति हुंदै मोटर की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि अगले 10 वर्षों में यहां 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा हाल ही में की गई है। यह राशि उत्पादन क्षमता बढ़ाने, इलेक्ट्रिक मॉडल उतारने और तमिलनाडु में एक बैटरी संयंत्र लगाने पर खर्च की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हुंदै चेन्नई स्थित अपने उत्पादन संयंत्र की क्षमता को 8.2 लाख इकाई से बढ़ाकर 8.5 लाख इकाई तक पहुंचाना चाहती है।

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने उम्मीद जताई कि एक्सटर मॉडल नए ग्राहकों को आकर्षित करने के साथ एसयूवी खंड को भी मजबूती देगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह देश में कंपनी का आठवां एसयूवी मॉडल है। इसके साथ हम एसयूवी के छह अलग-अलग उपखंडों में मौजूद इकलौती कंपनी हो गए हैं।’’

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय