हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री में सितंबर में 10 प्रतिशत की गिरावट
हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री में सितंबर में 10 प्रतिशत की गिरावट
नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया की सितंबर महीने में कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 64,201 इकाई रह गई।
वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा कि कंपनी ने सितंबर 2023 में कुल 71,641 इकाइयां बेचीं।
घरेलू स्तर पर थोक बिक्री सितंबर में छह प्रतिशत घटकर 51,101 इकाई रह गई, जबकि सितंबर 2023 में यह 54,241 इकाई थी।
निर्यात सितंबर में 25 प्रतिशत घटकर 13,100 इकाई रह गया, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने यह 17,400 इकाई था।
हुंदै के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि अब कंपनी की कुल बिक्री में एसयूवी का हिस्सा 70 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा, ‘‘त्योहारों के मद्देनजर हमने ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कई नए मॉडल पेश किए हैं।’’
भाषा निहारिका पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



