हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री अगस्त में 4.23 प्रतिशत घटकर 60,501 इकाई पर

हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री अगस्त में 4.23 प्रतिशत घटकर 60,501 इकाई पर

हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री अगस्त में 4.23 प्रतिशत घटकर 60,501 इकाई पर
Modified Date: September 1, 2025 / 04:34 pm IST
Published Date: September 1, 2025 4:34 pm IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया लि. की अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर 4.23 प्रतिशत घटकर 60,501 इकाई रही।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने उसने 63,175 वाहन बेचे थे।

हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) ने एक बयान में कहा कि अगस्त की बिक्री में घरेलू बाजार में 44,001 इकाई की बिक्री हुई जबकि निर्यात 16,500 इकाई था।

 ⁠

पिछले साल इसी महीने घरेलू बिक्री 49,525 इकाई और निर्यात 13,650 इकाई रहा था।

हुंदै मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य भारत को उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक रणनीतिक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करना और दक्षिण कोरिया के बाहर हुंदै का सबसे बड़ा निर्यात केंद्र बनना है।

उन्होंने कहा, ‘यह महत्वाकांक्षा मासिक आधार पर मजबूत गति पकड़ रही है। अगस्त 2025 तक हमारे निर्यात में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि हुई है।’

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में