ओला इलेक्ट्रिक से बाहर निकली हुंदै मोटर, 2.47 प्रतिशत हिस्सेदारी 552 करोड़ रुपये में बेची

ओला इलेक्ट्रिक से बाहर निकली हुंदै मोटर, 2.47 प्रतिशत हिस्सेदारी 552 करोड़ रुपये में बेची

ओला इलेक्ट्रिक से बाहर निकली हुंदै मोटर, 2.47 प्रतिशत हिस्सेदारी 552 करोड़ रुपये में बेची
Modified Date: June 3, 2025 / 09:45 pm IST
Published Date: June 3, 2025 9:45 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) दक्षिण कोरिया की वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर ने मंगलवार को खुले बाजार के लेनदेन के जरिये ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अपनी पूरी 2.47 प्रतिशत हिस्सेदारी 552 करोड़ रुपये में बेच दी।

एनएसई पर उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, हुंदै मोटर कंपनी ने बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में 10.88 करोड़ से अधिक शेयर यानी 2.47 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। शेयरों का निपटान औसतन 50.70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया, जिससे सौदे का मूल्य 551.96 करोड़ रुपये बैठता है।

एक अलग लेनदेन में, वैश्विक हुंदै-किआ ऑटोमोटिव समूह की इकाई किआ कॉरपोरेशन ने भी 2.71 करोड़ से अधिक शेयर बेचे, जो ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में 0.62 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। किआ कॉरपोरेशन ने शेयरों को औसतन 50.55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा। इससे सौदे का मूल्य 137.35 करोड़ रुपये बैठता है।

 ⁠

इस बीच, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में 435 करोड़ रुपये में 8.61 करोड़ से अधिक शेयर खरीदे, जो 1.95 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

ये शेयर 50.55 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदे गए। इससे सौदे का मूल्य 435.47 करोड़ रुपये रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों के अन्य खरीदारों का विवरण पता नहीं चल सका।

एनएसई पर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर 7.58 प्रतिशत गिरकर 49.61 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में