अगस्त में हुंदै की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 52,609 इकाई पर

अगस्त में हुंदै की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 52,609 इकाई पर

अगस्त में हुंदै की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 52,609 इकाई पर
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: September 1, 2020 8:37 am IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की कुल बिक्री अगस्त में 6.06 प्रतिशत घटकर 52,609 इकाई रह गई।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 56,005 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 19.9 प्रतिशत बढ़कर 45,809 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल समान महीने में 38,205 इकाई रही थी। इस दौरान कंपनी का निर्यात 61.79 प्रतिशत घटकर 6,800 वाहन रह गया, जो अगस्त, 2019 में 17,800 वाहन रहा था।

 ⁠

एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन ओर सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘कंपनी भारतीय वाहन उद्योग के पुनरोद्धार में योगदान दे रही हैं अगस्त में घरेलू बाजार में कंपनी ने 45,809 वाहन बेचे। पिछले साल के कमजोर आधार प्रभाव पर कंपनी की बिक्री 19.9 प्रतिशत बढ़ी है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी की नई क्रेटा, वेरना, टूसों, नियोस और औरा को ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में