नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया की ग्रामीण बाजार में बिक्री बीते साल यानी 2022 में एक लाख इकाई को पार कर गई।
कंपनी ने कहा कि ग्रामीण बाजारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने के उद्देश्य से उसने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 100वीं मोबाइन सेवा वैन (एमएसवी) तैनात की है।
हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन बिक्री 2019 की तुलना में 2022 में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
उन्होंने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि लगभग 600 आउटलेट तक पहुंच चुका कंपनी का बढ़ता ग्रामीण नेटवर्क उपभोक्ताओं की संतुष्टि को बढ़ाने का काम करेगा।”
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नायका के पांच वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्तीफा दिया
7 hours ago