आईएटीओ ने पर्यटन उद्योग को महामारी के प्रभाव से उबारने को सरकार से सहयोग मांगा

आईएटीओ ने पर्यटन उद्योग को महामारी के प्रभाव से उबारने को सरकार से सहयोग मांगा

  •  
  • Publish Date - April 13, 2021 / 02:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) ने क्षेत्र को महामारी के प्रभाव से उबारने के लिए सरकार से कदम उठाने की मांग की है।

आईएटीओ ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘‘हम सरकार से ई-वीजा सहित अन्य वीजा को खोलने की समयसीमा तय करने का आग्रह करते हैं। साथ ही हमारा सरकार से आग्रह है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जाएं। ’’

एसोसिएशन ने कहा कि विदेशी पर्यटकों से स्रोत पर कर कटौती (टीसीएस) को समाप्त किया जाए, क्योंकि उन्हें भारत में आयकर देने की जरूरत नहीं है। उनके पास पैन नंबर नहीं होता, इसलिए वे रिफंड का दावा नहीं कर सकते हैं।

आईएटीओ के अध्यक्ष राजीव मेहरा ने कहा, ‘‘हम इस बारे में सरकार से कई बार मांग कर चुके हैं। उनके संज्ञान में यह लाया गया है कि टीसीएस का मकसद भारतीयों को कर के दायरे में लाना है। इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों पर कर लगाना नहीं है। इस वजह से हम नेपाल, भूटान, श्रीलंका और अन्य पड़ोसी देशों से कारोबार गंवा रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि हमने सरकार से तत्काल सेवा निर्यात संवर्द्धन योजना (एसईआईएस) की घोषणा करने की मांग भी की है।

भाषा अजय

अजय मनोहर

मनोहर