आईएटीओ शिरडी, नासिक और छत्रपति संभाजीनगर में पर्यटन को देगा बढ़ावा
आईएटीओ शिरडी, नासिक और छत्रपति संभाजीनगर में पर्यटन को देगा बढ़ावा
छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र), पांच अक्टूबर (भाषा) इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) के चेयरमैन राजीव मेहरा ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के अन्य स्थानों के साथ-साथ शिरडी, नासिक और छत्रपति संभाजीनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बना रहे हैं।
मेहरा ने इस बात पर जोर दिया कि विभिन्न स्मारकों को जोड़ने वाली सड़कों में सुधार करने की जरूरत है।
छत्रपति संभाजीनगर विश्व प्रसिद्ध अजंता और एलोरा की गुफाओं के लिए जाना जाता है। अहमदनगर जिले में शिरडी साईंबाबा के मंदिर के लिए लोकप्रिय है। पवित्र शहर नासिक में त्र्यंबकेश्वर मंदिर सहित कई धार्मिक स्थान हैं।
पर्यटन उद्योग के 1,600 से अधिक सदस्यों वाले आईएटीओ ने हाल ही में यहां अपना वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया।
मेहरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि आईएटीओ की योजना महाराष्ट्र के अन्य पर्यटन स्थलों के साथ-साथ शिरडी, नासिक और छत्रपति संभाजीनगर को बढ़ावा देने की है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम शिरडी, नासिक और छत्रपति संभाजीनगर को बढ़ावा देंगे। इनमें दो यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल हैं। राज्य के अन्य हिस्से भी देखने लायक हैं।’’
आईएटीओ के चेयरमैन ने कहा, ‘‘ पर्यटन के मामले में महाराष्ट्र में देखने को बहुत कुछ है। हर राज्य की अपनी खूबियां और सीमाएं हैं, लेकिन महाराष्ट्र को अपने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश के नक्शेकदम पर चलना चाहिए।’’
उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य को सड़क बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
मेहरा ने कहा, ‘‘ हालांकि, समृद्धि एक्सप्रेसवे पर काम हो रहा है, लेकिन विभिन्न पर्यटन स्थलों तथा स्मारकों को एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाली सड़कों में बड़े सुधार की जरूरत है। स्मारकों के पास की सड़कें चौड़ी होनी चाहिए जिनमें गड्ढे न हो।’’
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



