12,000 छात्राओं को डिजिटल प्रशिक्षण देगी आईबीएम, यहां स्कूल शिक्षा विभाग के साथ मिलकर करेगी काम |

12,000 छात्राओं को डिजिटल प्रशिक्षण देगी आईबीएम, यहां स्कूल शिक्षा विभाग के साथ मिलकर करेगी काम

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम इंडिया नगालैंड स्कूली शिक्षा विभाग के साथ मिलकर राज्य के 15 जिलों में 250 से अधिक माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में डिजिटल प्रशिक्षण मुहैया करवाएगी। IBM to teach digital skills to 12,000 girl students in Nagaland

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : March 25, 2022/11:34 am IST

कोलकाता, 25 मार्च । IBM  teach digital skills सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम इंडिया नगालैंड स्कूली शिक्षा विभाग के साथ मिलकर राज्य के 15 जिलों में 250 से अधिक माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में डिजिटल प्रशिक्षण मुहैया करवाएगी।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

IBM  teach digital skills एक बयान में कहा गया कि ‘आईबीएम स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) फॉर गर्ल्स’ कार्यक्रम आठवीं से दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली 12,000 से अधिक लड़कियों को नए दौर के कौशल मसलन डिजिटल फ्लुऐंसी, कोडिंग कौशल प्रशिक्षण आदि सिखाने से संबंधित है।

read more: एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर उसकी पत्नी से चार लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

अभी यह कार्यक्रम कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा, असम, बिहार, उत्तराखंड और नगालैंड में चल रहा है।

read more: सीनियर सिटीजंस को बड़ा झटका.. 31 मार्च को बंद हो जाएगी यह दो स्‍पेशल स्‍कीम.. जानिए कितना होगा नुकसान

आईबीएम इंडिया के प्रबंध निदेशक संदीप पटेल ने कहा, ‘‘स्टेम फॉर गर्ल्स कार्यक्रम के नगालैंड में विस्तार के साथ हमने भारत के 12 राज्यों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है।’’

नगालैंड सरकार में विशेष सचिव केविलेनो अंगामी ने कहा, ‘‘यह कार्यक्रम युवाओं को समस्या का समाधान निकालने वाला बनाने में मदद देगा।’’

 

 
Flowers