मुंबई, आठ दिसंबर (भाषा) निजी क्षेत्र का आईसीआईसीआई बैंक अपनी सभी तीन सूचीबद्ध इकाइयों में 51 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बनाए रखेगा। बैंक के कार्यकारी निदेशक संदीप बत्रा ने सोमवार को यह बात कही।
बत्रा ने कहा कि बैंक आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी में भी 51 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए कंपनी के बाजार में उतरने के पहले वह अपनी हिस्सेदारी दो प्रतिशत बढ़ा रहा है।
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारी तीनों सूचीबद्ध कंपनियां हमारी अनुषंगी कंपनियां बनी रहें। इसलिए हमारी हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से अधिक ही रहेगी।”
बैंक की म्यूचुअल फंड इकाई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी निमेश शाह ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक, आईपीओ के तहत अन्य निवेशकों द्वारा दिए जाने वाले समान मूल्य पर अतिरिक्त दो प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा।
शाह ने बताया कि फिलहाल कंपनी में आईसीआईसीआई बैंक की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत है, जो आईपीओ के बाद बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि उसकी हिस्सेदारी हमेशा 51 प्रतिशत से ऊपर बनी रहे।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी में प्रूडेंशियल की मौजूदा हिस्सेदारी 49 प्रतिशत है, जो आईसीआईसीआई बैंक को बिक्री के बाद 47 प्रतिशत रह जाएगी। आईपीओ के बाद उसकी हिस्सेदारी घटकर 37 प्रतिशत हो जाएगी।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम