आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 820 करोड़ रुपये पर

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 820 करोड़ रुपये पर

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 820 करोड़ रुपये पर
Modified Date: October 14, 2025 / 10:11 pm IST
Published Date: October 14, 2025 10:11 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र की प्रमुख साधारण बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18.1 प्रतिशत बढ़कर 820 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 694 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय चालू वित्त् वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही में 1.9 प्रतिशत घटकर 6,596 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,721 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने 6.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 22.9 प्रतिशत बढ़कर 1,567 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,274 करोड़ रुपये था।

कंपनी की सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 0.5 प्रतिशत घटकर 14,331 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 14,409 करोड़ रुपये थी।

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में