आईडीबीआई बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 1,458 करोड़ रुपये पर |

आईडीबीआई बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 1,458 करोड़ रुपये पर

आईडीबीआई बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 1,458 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  January 20, 2024 / 03:55 PM IST, Published Date : January 20, 2024/3:55 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 57 प्रतिशत उछाल के साथ 1,458 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एलआईसी नियंत्रित बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 927 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने बताया की आलोच्य तिमाही में उसकी ब्याज आय 6,541 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,231 करोड़ रुपये थी।

बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 31 दिसंबर, 2023 को सुधरकर 4.69 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 13.82 प्रतिशत था।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.34 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर, 2022 के अंत में 1.08 प्रतिशत था।

इससे दिसंबर तिमाही में प्रावधान और आकस्मिक व्यय घटकर 320 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 784 करोड़ रुपये था।

दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात सुधरकर 20.32 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर 2022 के अंत में 20.14 प्रतिशत था।

सरकार के पास आईडीबीआई बैंक में 45 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है और वह बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। यह प्रक्रिया अगले वित्त वर्ष में गति पकड़ सकती है।

इस बीच, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) बैंक में रणनीतिक हिस्सेदारी रखने की इच्छुक है ताकि वह बैंकएश्योरेंस माध्यम का लाभ उठा सके। एलआईसी की बैंक में 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)