आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बोर्ड में वारबर्ग पिंकस की शाखा को शामिल करने का प्रस्ताव खारिज

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बोर्ड में वारबर्ग पिंकस की शाखा को शामिल करने का प्रस्ताव खारिज

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बोर्ड में वारबर्ग पिंकस की शाखा को शामिल करने का प्रस्ताव खारिज
Modified Date: May 19, 2025 / 12:36 pm IST
Published Date: May 19, 2025 12:36 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने सोमवार को कहा कि उसके शेयरधारकों ने वैश्विक निजी इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस की शाखा को बैंक के बोर्ड में शामिल करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

पिछले महीने, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बोर्ड ने निवेशक वारबर्ग पिंकस एलएलसी की सहयोगी कंपनी करंट सी इन्वेस्टमेंट्स बीवी को लगभग 4,876 करोड़ रुपये के तरजीही इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी थी।

इसके तहत करंट सी इन्वेस्टमेंट्स को बैंक के बोर्ड में एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया था।

 ⁠

बैंक ने इसके लिए डाक मतपत्र के जरिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी थी।

शेयर बाजार को सोमवार को दी जानकारी के मुताबिक डाक मतपत्र की गिनती में पता चला कि केवल 64.10 प्रतिशत मत प्रस्ताव के पक्ष में थे, जबकि 35.90 प्रतिशत इसके खिलाफ थे।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कहा, ”विशेष प्रस्ताव अपेक्षित बहुमत नहीं होने के कारण पारित नहीं हुआ।”

कंपनी कानून के तहत, यदि प्रस्ताव के पक्ष में कम से कम 75 प्रतिशत वोट मिलते हैं, तो विशेष प्रस्ताव पारित हो जाता है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में