आईईएसए ने 2026 में तेजी से कौशल विकास, रोजगार सुधारों की मांग की
आईईएसए ने 2026 में तेजी से कौशल विकास, रोजगार सुधारों की मांग की
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) उद्योग निकाय इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस (आईईएसए) ने शुक्रवार को 2026 में कौशल विकास और रोजगार सुधारों में तेजी लाने की मांग की। आईईएसए ने कहा कि देश में विशाल युवा आबादी का लाभ उठाते हुए पूरी क्षमता को साकार करने के लिए ऐसा करना जरूरी है।
एक बयान के अनुसार इस समय 51.25 प्रतिशत भारतीय युवा रोजगार के काबिल हैं और सालाना 1.2 करोड़ नए लोग कार्यबल में प्रवेश कर रहे हैं, जबकि प्रशिक्षण क्षमता 43 लाख की है। ऐसे में बुनियादी ढांचे और साझेदारियों का विस्तार करने की बहुत अधिक गुंजाइश है।
इसके मुताबिक भारत की 75 प्रतिशत आबादी कार्यशील आयु वर्ग में है और विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार, उद्योग और शिक्षा जगत के बीच सहयोग से इस जनसांख्यिकीय लाभ को वैश्विक आर्थिक नेतृत्व में बदला जा सकता है।
आईईएसए ने मौजूदा सरकारी ढांचों को आगे बढ़ाते हुए औपचारिक व्यावसायिक प्रशिक्षण को प्रोत्साहन देने का आह्वान किया है।
आईईएसए के अध्यक्ष देवमल्य सेन ने बयान में कहा कि विभिन्न अध्ययनों के अनुसार नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को लगभग 12 लाख कौशलयुक्त कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है और 2027 तक 17 लाख कुशल पेशेवरों की आवश्यकता होगी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



