Jio 5G Upgrade Plan: अगर आपके फोन में भी चल रहा Jio का 5G इंटरनेट स्लो, तो करना होगा बस ये काम, मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

Jio 5G Upgrade Plan: अगर आपके फोन में भी चल रहा Jio का 5G इंटरनेट स्लो, तो करना होगा बस ये काम, मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

Jio 5G Upgrade Plan: अगर आपके फोन में भी चल रहा Jio का 5G इंटरनेट स्लो, तो करना होगा बस ये काम, मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

Jio Free Data Plan

Modified Date: December 31, 2023 / 04:03 pm IST
Published Date: December 31, 2023 4:03 pm IST

Jio 5G Upgrade Plan: 4G इंटरनेट के बाद अब देश के हर छोटे बड़े शहरों में रिलायंस जियो अपनी 5G कनेक्टिविटी का फायदा दे रही है। रिलायंस जियो अपनी 5G कनेक्टिविटी का फायदा दे रही है। कंपनी ने 5G स्पीड का फायदा अपने सब्सक्राइबर्स को देना शुरू कर दिया है, लेकिन 5G मोबाइल फोन है तो जियो नेटवर्क के साथ अनलिमिटेड डाटा और हाई-स्पीड इंटरनेट मिल सकता है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो रिलायंस जियो की तरफ से उन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा और हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा दिया जा रहा है, जिनके पास 5G स्मार्टफोन है और जिनके क्षेत्र में कंपनी की 5G सेवाएं उपलब्ध हैं। इसके लिए आप माय जियो एप और जियो की वेबसाइट में जाकर चेक करें की आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क की सुविधा है या नहीं।

Read More: Sunrise Not Happen In This Country: इन देशों में नए साल पर दिखाई नहीं देता सूरज, इलाकों में नहीं मिलती इंसानों की बस्ती, जानिए वजह

बता दें कि अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है तो उसमें सही नेटवर्क सेटिंग्स इनेबल होना जरूरी हैं। अपने फोन की सेटिंग्स ओपन करने के बाद Network Settings में जा कर Preferred Network Type पर टैप करने के बाद 5G Only का चुनाव करना है। इसके बाद आपका डिवाइस 5G नेटवर्क इस्तेमाल करेगा। हालांकि, अब भी 5G स्पीड ना मिलने का मतलब है कि आपने 239 रुपये से कम कीमत वाले प्लान से रीचार्ज किया है।

 ⁠

Read More: Teacher Student Romance Video: 10वीं के स्टूडेंट के साथ जंगल में मंगल करने वाली मैडम का वीडियो हुआ वायरल! देखिए दोनों के रोमांस का Full Episode

Jio 5G Upgrade Plan: रिलायंस जियो की ओर से उन यूजर्स को भी 5G स्पीड का फायदा दिया जा रहा है, जिन्होंने 239 रुपये से कम कीमत वाले ऐक्टिव प्लान से रीचार्ज किया है। इन यूजर्स को 61 रुपये वाले 5G अपग्रेड प्लान से रीचार्ज करना होगा। इस प्लान की वैलिडिटी ऐक्टिव प्लान जितनी होती है और यह 6GB अतिरिक्त डाटा बेनिफिट्स ऑफर करता है। इसके साथ 119 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये, 199 रुपये और 209 रुपये वाले जियो प्लान्स को 5G पर अपग्रेड किया जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में