If you use credit card, then be alert, do not make such mistakes

क्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्तेमाल तो रहें अलर्ट, न करें ऐसी गलतियां नहीं, तो चुकाना पड़ेगा लाखों का जुर्माना

आज के वक्त में काफी लोगों के पास क्रेडिट कार्ड है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए। अगर क्रेडिट कार्ड के जरिए कुछ लापरवाही बरती गई तो आपको चूना भी लग सकता है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : July 23, 2022/6:56 pm IST

Credit Card Payment: आज के वक्त में लोग ऑनलाइन पेमेंट को काफी तवज्जो देते हैं। ऑनलाइन पेमेंट के जरिए लोग आसानी से भुगतान कर सकते हैं. वहीं ऑनलाइन पेमेंट के कई माध्यम है। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए भी ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। हालांकि इनमें क्रेडिट कार्ड के कई कई अन्य फायदे भी हैं। क्रेडिट कार्ड के जरिए लोग किसी चीज का भुगतान पहले कर सकते हैं और बाद में तय तारीख के हिसाब से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि कुछ लापरवाही के कारण क्रेडिट कार्ड के जरिए कई बार लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ा है।

Read More:एलन मस्क के पिता को मिला स्पर्म डोनेट करने का ऑफर, जानिए किसने दिया ये प्रस्ताव 

बरतें सावधानी

दरअसल, आज के वक्त में काफी लोगों के पास क्रेडिट कार्ड है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए। अगर क्रेडिट कार्ड के जरिए कुछ लापरवाही बरती गई तो आपको चूना भी लग सकता है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि किसी तरह के नुकसान से बचा जा सके।

Read More: वरमाला के दौरान अचानक स्टेज पर रोने लगी दुल्हन, तो खुश करने के लिए दूल्हे ने किया ये काम

इनका रखें ध्यान

– क्रेडिट कार्ड किसी को भी न दें. हमेशा अपने पास रखें।
– अलर्ट्स और क्रेडिट कार्ड के मंथली स्टेटमेंट को ध्यान से पढ़ें।
– किसी भी संदिग्ध वेबसाइट और ऐप पर अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें।
– अगर आपका कार्ड चोरी हो गया है या गुम हो गया है तो तुरंत अपने बैंक को जानकारी दें।
– क्रेडिट कार्ड का पिन किसी के साथ भी शेयर न करें।
– क्रेडिट कार्ड का पिन बदलते रहें. कम से कम 6 महीने में एक बार तो अपने क्रेडिट कार्ड का पिन जरूर बदल लें।
– किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, जो ये दावा करते हों कि वो लिंक आपको क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक की ओर से भेजा गया है।

Read More: बारिश ने खोली मोदी सरकार की पोल, नए एक्सप्रेस वे पर दिखे भ्रष्टाचार के गड्ढे