The rain opened the poll of Modi government, the pits of corruption

बारिश ने खोली मोदी सरकार की पोल, नए एक्सप्रेस वे पर दिखे भ्रष्टाचार के गड्ढे

The rain opened the poll of Modi government, the pits of corruption were seen on the new expressway

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : July 23, 2022/6:42 pm IST

The rain opened the poll of Modi government:यूपी:देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में यूपी के बुंदेलखंड के एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था जिसके बाद जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने पर लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे लेकिन इस एक्सप्रेस वे ने पहली बारिश में ही मोदी सरकार की पोल खोल दी है ।लगातार बारिश होने की वजह से करोड़ो की लगात से बना यह एक्सप्रेस वे पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए इस ख़राब निर्माण के कारण अब लोगो को एक्सप्रेस वे में आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही अब लोगो के दुर्घटनाग्रस्त होने की सम्भावना बढ़ गई है।

यह भी पढ़े: Train Cancel: कम नहीं हो रही रेलयात्रियों की मुसीबत | SECR ने फिर रद्द की 20 ट्रेनें

समाजवादी पार्टी ने एक्सप्रेस वे का वीडियो किया वायरल

The rain opened the poll of Modi government,:इस खबर के वायरल होते ही समाजवादी पार्टी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए एक वीडियो वायरल किया है जिसमे उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘बारिश ने खोल दी अधूरे बुंदेलखंड एक्स्प्रेस-वे की पोल. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बारिश में निकला दम. अधूरे एक्सप्रेस-वे को बुंदेलखंडियों के लिए सौगात बताने वाली भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है. शर्म करो प्रचारजीवी सरकार.’

यह भी पढ़े: सरकारी नौकरी : इस विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए लास्ट डेट, 12वीं पास करें अप्लाई

अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर कसा तंज

The rain opened the poll of Modi government,:जिसके बाद इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए. अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना.’

यह भी पढ़े:रणवीर के न्यूड फोटोशूट को लेकर ,राखी सावंत ने कही ये बात

14 हजार 850 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था एक्सप्रेस वे

The rain opened the poll of Modi government,:आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन एक हफ्ते पहले 16 जुलाई को किया गया था । जिसको देश के 2 बड़े नेताओ ने मिलकर जनता को एक्सप्रेस वे की सौगात दी थी ।आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस वे को 28 महीने में तैयार किया गया था जबकि इस एक्सप्रेस वे को तैयार करने में 36 महीने का टारगेट रखा था  जिसके लिए सरकार ने 14 हजार 850 करोड़ रुपये की राशि दी थी।

 

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 
Flowers