इफ्को किसान ने बीते वर्ष में 160 करोड़ का एक लाख टन पशु चारा बेचा | IFFCO farmer sells 1lakh tonnes of cattle feed worth Rs 160 crore in last year

इफ्को किसान ने बीते वर्ष में 160 करोड़ का एक लाख टन पशु चारा बेचा

इफ्को किसान ने बीते वर्ष में 160 करोड़ का एक लाख टन पशु चारा बेचा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : May 11, 2021/2:35 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) भारतीय कृषक समुदाय की उर्वरक सहकारी कंपनी इफ्को की सहायक कंपनी इफको किसान लि. ने वित्त 2020-21 में 160 करोड़ रुपये का एक लाख टन पशु चारा बेचा। कंपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपना खुद का संयंत्र स्थापित करने पर भी विचार कर रही है।

इफ्को किसान संचार ने वर्ष 2019-20 वित्तीय वर्ष के दौरान शुरुआती आधार पर मिश्रित पशु चारा व्यवसाय

में प्रवेश किया था। वर्तमान में इसने तीसरे पक्ष के निर्माताओं के साथ भागीदारी की है। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने मवेशी चारा व्यवसाय के संचालन में पूरे साल काम किया।

उसने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान एक लाख टन पशु चारा की बिक्री की गई जिसकी कीमत 160 करोड़ रुपये है। चारा व्यवसाय अब उसके कुल व्यवसाय में लगभग 30 प्रतिशत का योगदान दे रहा है।

इफ्को किसान तीसरे पक्ष के निर्माताओं के साथ अपने गठजोड़ को व्यापक बनाने और अपनी स्वयं की चारा बनाने की सुविधाओं को स्थापित करने पर भी विचार कर रहा है।

इफ्को किसान संचार के राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख गणेश दास ने कहा, ‘‘हमने पहले से ही सात पशुपालकों के साथ समझौता किया हुआ है। ग्राहकों के हमारे उत्पादों में विश्वास बढ़ने के साथ अब हम पांच और निर्माताओं के साथ गठजोड़ करने का विचार कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इफको किसान के पशु आहार को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है क्योंकि हमारा पूरा ध्यान गुणवत्ता पर है। हम भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार पशु चारा के उच्चतम मानकों का उपयोग कर सबसे अच्छा पशु आहार तैयार करते हैं।’’

इफ्को के पास इफ्को किसान की 72.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इफ्को किसान पशु आहार, एग्री टेक, दूरसंचार और कॉल सेंटर सेवाएं प्रदान करता है।

भाषा जतिन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)