इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होंगे

इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होंगे

  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 09:25 PM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 09:25 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी तीन दशक से अधिक समय तक सहकारी संस्था की सेवा के बाद 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होंगे।

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुई बोर्ड बैठक में अवस्थी ने इतने लंबे समय तक सहकारी संस्था की सेवा करने का अवसर देने के लिए बोर्ड के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जल्द ही नए प्रबंध निदेशक की नियुक्ति की जाएगी।

अवस्थी, जिन्होंने वर्ष 1993 में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में इफको की बागडोर संभाली थी, ने इफको को एक विश्व प्रसिद्ध पेशेवर रूप से प्रबंधित सहकारी समूह में तब्दील करने की शुरुआत की।

वैश्विक रासायनिक उर्वरक क्षेत्र के विशेषज्ञ माने जाने वाले, अवस्थी के पास लगभग पांच दशक का अनुभव है और उन्होंने इफको को उर्वरक उत्पादन में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

अवस्थी के नेतृत्व में, इफको ने विविध व्यावसायिक क्षेत्रों में कदम रखा और कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेश किए।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय