इफ्को, प्रसार भारती मिल कर डीडी किसान पर खेती की नई तकनीकों का करेंगे प्रसार

इफ्को, प्रसार भारती मिल कर डीडी किसान पर खेती की नई तकनीकों का करेंगे प्रसार

इफ्को, प्रसार भारती मिल कर डीडी किसान पर खेती की नई तकनीकों का करेंगे प्रसार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: October 6, 2020 2:49 pm IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक प्रसारणकर्ता संस्था, प्रसार भारती ने डीडी किसान चैनल पर नई कृषि नवाचारों को प्रसारित करने और बढ़ावा देने के लिए प्रमुख सहकारी उर्वरक कंपनी इफ्को के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार, डीडी किसान किसानों के लाभ के लिए विभिन्न नवीन कृषि तकनीकों के बारे में 30 मिनट के 25 एपिसोड प्रसारित करेगा।

एमओयू का उद्देश्य किसानों को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य को हासिल करना है, जिसके लिए नई कृषि तकनीकों के कार्यान्वयन के बारे में बताना आवश्यक है।

 ⁠

प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने कहा, ‘‘इस माध्यम से, किसानों को एक आसान भाषा में जानकारी साझा की जाएगी। इन कार्यक्रमों को डिजिटल माध्यम से भी प्रसारित किया जाएगा।’’

इफ्को के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि जिन नवाचारों से किसानों को लाभ मिल सकता है वे अब डीडी किसान पर प्रसारित होंगे। यह वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी मदद करेगा।

सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने इस पहल को किसानों की बेहतरी के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया।

दूरदर्शन के महानिदेशक मयंक अग्रवाल ने कहा कि यह समझौता प्रयोगशाला में किए गए वैज्ञानिकों के नये प्रयोगों को बढ़ावा देने में मदद करेगा और किसानों द्वारा खेत में किए गए प्रयोग से युवा किसानों को मदद मिलेगी।

इफ्को के पास किसानों के लिए नवीन तकनीक है और दूरदर्शन के पास पूरे देश में प्रसारण का एक विशाल नेटवर्क है। बयान में कहा गया है कि डीडी के विशाल नेटवर्क से किसानों को आसान भाषा में कृषि नवाचारों की व्याख्या करने में मदद मिलेगी।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में