आईएमएफए को मार्च तिमाही में 65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

आईएमएफए को मार्च तिमाही में 65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

आईएमएफए को मार्च तिमाही में 65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: June 9, 2021 10:40 am IST

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) फेरो-क्रोम उत्पादक इंडियन मेटल्स और फेरो अलॉयज को 31 मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 65.49 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ है। कंपनी की आय बढ़ने से उसे मुनाफा हासिल करने में मदद मिली है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 51.65 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

 ⁠

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज लिमिटेड (आईएमएफए) की कुल आय एक साल पहले के 381.02 करोड़ रुपये से बढ़कर 587.95 करोड़ रुपये हो गई।

एक साल पहले की तिमाही में 444.60 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी का खर्च समीक्षाधीन तिमाही में 490.23 करोड़ रुपये रहा है।

आईएमएफए प्रति वर्ष 2,84,400 टन की क्षमता के साथ मूल्य वर्धित फेरोक्रोम के क्षेत्र में देश की अग्रणी उत्पादक कंपनी है।

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में