इराक से आयात मई में 58.68 प्रतिशत बढ़कर 3.76 अरब डॉलर हुआ |

इराक से आयात मई में 58.68 प्रतिशत बढ़कर 3.76 अरब डॉलर हुआ

इराक से आयात मई में 58.68 प्रतिशत बढ़कर 3.76 अरब डॉलर हुआ

:   Modified Date:  June 14, 2024 / 06:35 PM IST, Published Date : June 14, 2024/6:35 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) इराक से भारत का आयात मई में 58.68 प्रतिशत बढ़कर 3.76 अरब डॉलर हो गया, जबकि यूएई से आयात इस महीने लगभग 50 प्रतिशत बढ़ा है। वाणिज्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी।

इसी तरह रूस से आयात मई में 18 प्रतिशत बढ़कर 7.1 अरब डॉलर हो गया है। तेल आयात के कारण यह वृद्धि हुई।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मई में चीन से आयात 2.82 प्रतिशत बढ़कर 8.48 अरब डॉलर हो गया।

भारत के शीर्ष 20 आयात स्रोत देशों में सऊदी अरब, स्विट्जरलैंड, जापान, जर्मनी, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया से आयात मई में घट गया।

वहीं, भारत से दक्षिण अफ्रीका, इटली, नेपाल, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया को निर्यात में मई माह के दौरान नकारात्मक वृद्धि हुई है।

हालांकि, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), नीदरलैंड, ब्रिटेन, सिंगापुर और सऊदी अरब को निर्यात में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है।

मई में चीन को निर्यात 3.35 प्रतिशत बढ़कर 1.32 अरब डॉलर हो गया।

भारत का कुल वस्तु निर्यात मई में नौ प्रतिशत बढ़कर 38.13 अरब डॉलर हो गया।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)