नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) देश के तेल-तिलहन बाजारों में मंगलवार को सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन और बिनौला तेल की थोक कीमतों में सुधार आया जबकि ऊंचे भाव पर मांग प्रभावित रहने से मूंगफली तेल-तिलहन में गिरावट दर्ज हुई। शिकॉगो एक्सचेंज का कारोबार शुरू होने के इंतजार में सोयाबीन तेल के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि किसानों द्वारा नीचे भाव में बिकवाली से बचने के कारण सोयाबीन तिलहन में सुधार है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज आठ बजे खुलेगा जिसके बाद सोयाबीन तेल कीमतों के रुख का पता लगेगा। फिलहाल सोयाबीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं। मलेशिया का निर्यात 1-25 दिसंबर के दौरान घटने के बाद भी मलेशिया एक्सचेंज काफी मजबूत है। नीचे भाव पर किसानों द्वारा सरसों की कम बिकवाली से सरसों तेल-तिलहन में भी सुधार है।
सूत्रों ने कहा कि मध्य प्रदेश की एक मंडी में सरसों के नयी फसल की बहुत कम मात्रा (लगभग 7-8 बोरी) की आवक शुरू हुई है और आने वाले दिनों में इसकी आवक बढ़ने की उम्मीद है। इस सरसों की गुणवत्ता भी कहीं बेहतर है। देखना यह है कि सस्ते आयातित तेलों की भरमार के बीच इस ऊंची लागत वाली और ऊंचे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) वाली नयी सरसों फसल का क्या होगा जबकि अभी पिछले साल का सरसों ही पूरा खप नहीं पाया है।
उन्होंने कहा कि ऊंची कीमत होने के कारण मांग कमजोर रहने से मूंगफली तेल -तिलहन में गिरावट है। दूसरी ओर बिनौले की आवक घटने से बिनौला तेल कीमत में सुधार आया। दो तीन दिन पहले कपास (कपास से बिनौले को अलग किया जाता है) की जो मंडियों में आवक 2.5 लाख गांठ की हो रही थी वह आज घटकर 1.65 लाख गांठ रह गई।
मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 5,320-5,370 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,700-6,775 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,650 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,340-2,615 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,675 -1,770 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,675 -1,775 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 7,925 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 7,600 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,275 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 8,900 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,970-5,020 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,770-4,820 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय